फॉलो करें

मणिपुर में उपद्रवियों ने तीन घर जलाए: कई राउंड गोलियां चलाई, पुलिस ने कहा हालात ठीक हैं

86 Views

मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच 3 मई से जारी हिंसा में 180 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.

मणिपुर में बुधवार को एक बार फिर हिंसा हुई. हमलावरों ने मैतेई इलाके में घुसकर रात करीब साढ़े 10 से 11 के बीच दो-तीन घरों में आग लगा दी. घटना इंफाल वेस्ट के कैथेलमांगबी के पत्सोई क्षेत्र की है. सभी हमलावर हथियार से लैस थे.

पुलिस ने बताया कि उपद्रवियों ने कई राउंड फायरिंग भी की. घटना के बाद हमलावर भाग गए. इसके बाद मैतेई समुदाय की महिलाओं का एक समूह घटनास्थल पर जुट गया. सुरक्षाबलों ने महिलाओं को आगे बढ़ने से रोका और शांति कायम करने की कोशिश की.

पुलिस ने दावा किया है कि हालात को काबू में कर लिया गया है. हालांकि, गुरुवार सुबह तक फायरिंग की आवाज रुक-रुक कर आती रही. जुलाई से लापता दो स्टूडेंट्स की हत्या की बात सामने आने के बाद से ही मणिपुर में हिंसा हो रही है.

मणिपुर में हिंसा फिर क्यों भड़की, सिलसिलेवार पढ़ें …

23 सितंबर: राज्य में 23 सितंबर को मोबाइल इंटरनेट से बैन हटने के बाद दो स्टूडेंट्स के शवों की फोटो सामने आई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में दोनों की बॉडी जमीन पर पड़ी हुई नजर आ रही है. साथ ही लड़के का सिर कटा हुआ है. हालांकि, दोनों के शव अभी तक नहीं मिले हैं. जुलाई में दोनों स्टूडेंट्स एक दुकान में लगे CCTV कैमरे में दिखाई दिए थे, लेकिन उसके बाद से उनका पता नहीं चल सका है.

23 सितंबर को मोबाइल इंटरनेट से बैन हटने के बाद दो स्टूडेंट्स के शवों की फोटो सामने आई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
23 सितंबर को मोबाइल इंटरनेट से बैन हटने के बाद दो स्टूडेंट्स के शवों की फोटो सामने आई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
26 सितंबर: इंफाल शहर में 26 सितंबर को सुरक्षाबलों और स्टूडेंट्स के बीच झड़प हुई. इसमें 1 टीचर सहित 54 छात्र घायल हो गए. स्टूडेंट्स जुलाई से लापता दो स्टूडेंट्स की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद राज्य सरकार ने एक बार फिर मोबाइल इंटरनेट पर 1 अक्टूबर तक के लिए बैन लगा दिया है.

27 सितंबर: रात करीब 11 बजे प्रदर्शनकारियों ने इंफाल वेस्ट जिले में डिप्टी कलेक्टर के घर पर हमला किया. उनके घर के कैंपस में खड़ी दो गाड़ियों में आग लगा दी, जबकि मेन गेट को तोड़ दिया. एक लैंप पोस्ट को जड़ से उखाड़ दिया और खिड़कियों के कांच तोड़ दिए. इन प्रदर्शनकारियों का मकसद डिप्टी कलेक्टर के घर में आग लगाना था. पुलिस को घर के कैंपस में पेट्रोल बम की बोतलें मिली हैं.

इसके अलावा भीड़ ने थाउबल जिले में BJP ऑफिस में आग लगा दी गई. इसके अलावा इंफाल में BJP प्रेसिडेंट शारदा देवी के घर पर भी तोड़फोड़ की गई है.

मणिपुर के थाउबल जिले में BJP कार्यालय को भीड़ ने आग लगा दी.
मणिपुर के थाउबल जिले में BJP कार्यालय को भीड़ ने आग लगा दी.
28 सितंबर: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इंफाल पूर्व के लुवांगसांगबाम स्थित निजी घर परउपद्रवी हमला करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनको घर से करीब 500 मीटर पहले ही रोक लिया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया. हमले के प्रयास के बाद सीएम के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

उपद्रवी जहां हमला करने जा रहे थे, वह सीएम एन बीरेन सिंह का निजी घर है.
उपद्रवी जहां हमला करने जा रहे थे, वह सीएम एन बीरेन सिंह का निजी घर है.
CBI ने 2 स्टूडेंट्स की हत्या के आरोप में 4 को गिरफ्तार किया
1 अक्टूबर को CBI ने दोनों स्टूडेंट्स की हत्या के आरोप में 2 महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया. इन्हें चुराचांदपुर से पकड़ा गया. इनके नाम पाओमिनलुन हाओकिप, एस. मालस्वान हाओकिप, लिंग्नेइचोन बाइट और टिन्नुपिंग हैं. जांच एजेंसी सभी आरोपियों को असम के गुवाहाटी ले गई. गुवाहाटी कोर्ट ने इन आरोपियों को CBI की 5 दिन की हिरासत में भेज दिया.

गिरफ्तार लोगों में हत्या का मुख्य आरोपी और उसकी पत्नी भी है. CBI उनकी दो बेटियों को भी अपने साथ ले गई, जिनकी उम्र 9 और 11 साल है. बेटियां नाबालिग हैं, इसीलिए उन्हें किसी रिश्तेदार को सौंपने की बात कही गई.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल