फॉलो करें

मणिपुर में कद्दू के अंदर छुपाया गया ब्राउन शुगर जब्त

114 Views

इंफाल, 25 अप्रैल । असम राइफल्स तथा मणिपुर की जीरीबाम पुलिस ने कद्दू के अंदर छिपाकर ले जाए जा रहे ब्राउन शुगर को जब्त कर लिया। इस आशय की जानकारी देते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने असम राइफल्स और जीरीबाम पुलिस की इसके लिए सराहना की है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए गुरुवार को बताया की गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा एक बोलेरो पिकअप (एएस 11 डीसी 3506) वाहन की ली गई तलाशी के दौरान 363. 45 ग्राम ब्राउन शुगर से भरे हुए कैप्सूल बरामद किए गए। इस सिलसिले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान अब्दुल मन्नान मजूमदार तथा खलील उल्ला बरभुइयां के रूप में की गई है। ब्राउन शुगर को कद्दू के अंदर छिपाकर मणिपुर फिरजावल के टिपाईमुख से असम के कछार जिले में ले जाया जा रहा था। दोनों ही तस्करों से पूछताछ की जा रही है। उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए जीरीबाम थाने को सौंप दिया गया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Manila
+27°C
Broken cloud sky
Weather Data Source: sharpweather.com

राशिफल