74 Views
इंफाल, 04 मार्च । सुरक्षा बलों की लाख तत्परता के बावजूद मणिपुर में नशीले पदार्थों की तस्करी रुक नहीं रही है। राज्य में हिंसा के माहौल के बीच तस्करी भी बड़े पैमाने पर जारी है।
मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि इसी सिलसिले में गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने 11.379 किलोग्राम गांजा रखने के आरोप में गुवाहाटी (असम) के उलुबारी निवासी अनूप कामकार (30) को गिरफ्तार किया। इस संबंध में आगे की जांच के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है