फॉलो करें

मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद 

11 Views

इंफाल, 14 नवंबर (हि.स.)। मणिपुर के जिरीबाम तथा चुराचांदपुर जिले से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। जिरीबाम में सीआरपीएफ कैंप पर हमले के दौरान लापता हुए छह लोगों की खोज में सुरक्षा बल व्यापक पैमाने पर तलाशी एवं छापामार अभियान चला रहे हैं।

मणिपुर पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मणिपुर पुलिस तथा अन्य सुरक्षा बलों ने मणिपुर पुलिस के एक आईजीपी की देखरेख में बड़ाबेकरा थाना अंतर्गत थांगबोइपुंजी, नारायणपुर गांव और जिरीबाम थाना के चंपानगर में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जिरीबाम जिले के चंपानगर क्षेत्र से दो डबल बैरल 12 बोर, एक 2 इंच मोर्टार, 36 जिंदा बैरल कारतूस और पांच खाली बैरल कारतूस बरामद किए गए।

इसके अलावा चुराचांदपुर जिले के एच कोटलियान गांव से एक .303 राइफल, एक 9 मिमी पिस्तौल, दो शॉर्ट आरजी मॉडिफाइड पंपी, दो लॉन्ग आरजी मॉडिफाइड पंपी, पांच एके 47 जिंदा राउंड, दो 9 मिमी जिंदा राउंड, चार 12 बोर कार्ट केस, 18 नग .303 राइफल संशोधित जिंदा राउंड, 16 कंबल, दो टोपियां और एक स्कार्फ बरामद किये गये।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल