प्रे.सं.लखीपुर २ अक्टूबर: १ अक्टूबर सायं सात बजे, मणिपुर में विद्यार्थियों की हत्या के विरोध में लखीपुर क्षेत्र के कई मणिपुरी महिला संगठनों ने मोमबत्ती जुलूस निकाला। ज्ञात रहे कि बदमाशों ने मणिपुरी समुदाय के दो छात्रों का अपहरण कर हत्या कर दी थी। दोनों छात्रों के नाम हिजाम लिंगतैंगनबी और खिज्म हेमनजीत हैं। बदमाशों ने उनकी हत्या कर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर देखते ही देखते ये वीडियो दुनिया भर में फैल गया। वीडियो में दिख रहा है कि उन्हें बेरहमी से मारा जा रहा है, मणिपुर में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुप रहने से मणिपुरी समुदाय के लोगों में काफी गुस्सा है। हत्याओं के विरोध में और मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए रविवार को मोमबत्ती का जुलूस निकाला गया। वुमेन एक्शन कमेटी फॉर विलेज प्रोटेक्शन की ओर से आयोजित शांति जुलूस रविवार शाम फुलेरतल बराक सेतु से निकलकर विवेकानन्द प्रतिमा तक पहुंचा। जुलूस में तीन सौ से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया, हाथों में मोमबत्तियाँ और दोनों दिवंगत छात्रों की तस्वीरें लेकर जुलूस निकाला गया। जुलूस के अंत में वे एक सभा का आयोजन किया गया। उक्त सभा में महिला संगठनों ने मणिपुर में दो छात्रों के अपहरण और हत्या के खिलाफ सरकार पर गुस्सा जताया और कहा कि मणिपुर में इतनी हिंसक घटनाओं के बाद भी सरकार मणिपुरी समुदाय के लोगों की रक्षा के लिए आगे नहीं आ रही है। हत्यारों को दंडित करने की मांग की। जुलूस में भाग लेने वाले संगठनों में लखीपुर खुनोई मोइरा पैबी, लखीपुर स्पॉटिंग क्लब, खुनोई ग्रामीण विकास समिति, सपरमैना मैताई पंगल के अलावा क्षेत्र की लड़कियां शामिल थीं।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- October 3, 2023
- 12:02 am
- No Comments
मणिपुर में विद्यार्थियों की हत्या के विरोध में लखीपुर क्षेत्र के कई मणिपुरी महिला संगठनों ने मोमबत्ती जुलूस निकाला
Share this post: