244 Views
इंफाल, 17 जनवरी । भारत-म्यांमार सीमावर्ती मणिपुर के मोरेह शहर में सशस्त्र संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर आरपीजी से किए गए हमला किया है। इससे इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है। उग्रवादियों ने सबसे पहले आज सुबह करीब 3ः40 बजे चिकिम गांव और इसके बाद मोरेह शहर के वार्ड नंबर-7 कनान वेंग में सुरक्षा बलों पर हमला किया।
सूत्रों ने दावा किया है कि हमले में एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ है। हालांकि, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। फायरिंग में उग्रवादियों के भी घायल होने का दावा किया जा रहा है।




















