फॉलो करें

मणिपुर में सीआरपीएफ की गाड़ी में लगाई आग  (CRPF vehicle set on fire in Kangpokpi of Manipur)

108 Views
इंफाल, 18 जून । मणिपुर में हिंसा लगातार उग्र होती जा रही है। इसी कड़ी में आज सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही एक गाड़ी को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस सूत्रों द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी मणिपुर के कांगपोकपी जिला उपायुक्त कार्यालय परिसर से कांगपोकपी सदर थाना तक सीआरपीएफ के जवानों को लेकर जा रही थी।
कांगपोकपी बाजार में भीड़ ने उसे अचानक रोककर आग के हवाले कर दिया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना अब तक नहीं है। इस घटना के बाद पूरे कांगपोकपी बाजार इलाके में सुरक्षा वालों की भारी तैनाती कर दी गई।
इधर एक अन्य सूचना के अनुसार, स्थिति में सुधार होने के बाद आज जिरीबाम नगरपालिका क्षेत्र में कर्फ्यू में ढील दी गई। लोगों को जरूरी सामानों की खरीददारी करने के लिए यह ढील दी गई। हालांकि इस दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
उल्लेखनीय है कि छह जून को एक मैतेई की हुई हत्या के बाद भड़की हिंसा के बाद से जिरीबाम जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई थी।
ज्ञात हो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मणिपुर की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती का इसी बीच निर्णय लिया जा चुका है। गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मसले को लेकर सोमवार को की गई उच्च स्तरीय बैठक में मणिपुर को लेकर कई निर्णय ले चुके हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल