194 Views
गुवाहाटी, 22 अप्रैल। मध्यदेशीय वैश्य महासभा, गुवाहाटी महानगर के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय भोला राम कानू की भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजन आज फटासील स्थित हरियाणा भवन आयोजित हुआ। श्रद्धांजलि समारोह का संचालन गुवाहाटी महानगर के महामंत्री राजू गुप्ता ने किया। श्रद्धांजलि सभा में मध्यदेशीय वैश्य महासभा के सभी साथी उपस्थित रहते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय भोला राम कानू का निधन 13 अप्रैल, 2025 को हुआ था। भोला राम कानू का निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। समाज के सभी पदाधिकारियों एवं लोगों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मध्यदेशीय वैश्य महासभा- भारत, नेपाल, बंगलादेश ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इस श्रद्धांजलि कार्यकर्म में मध्यदेशीय वैश्य महासभा के नगर अध्यक्ष शिव प्रसाद गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, प्रदेश महामंत्री दीनानाथ क़ानू, पूर्व प्रदेश महामंत्री दीनदयाल साह एवं समाज के सभी स्वजातीय वरिष्ठ कार्य कार्यकर्तागण शामिल हुए।




















