361 Views
शिलचर, 20 जुलाई (रविवार):मध्यशहर सांस्कृतिक समिति की 76वीं वार्षिक आम सभा रविवार को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। सभा की अध्यक्षता समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार बोस ने की।
सभा में वर्ष 2024-25 के लिए महासचिव की रिपोर्ट सर्वसम्मति से अनुमोदित की गई। साथ ही कोषाध्यक्ष श्री अद्वितीय देशमुख द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2024-25 का आय-व्यय विवरण भी सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।
इस अवसर पर वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। नवगठित समिति में निम्नलिखित पदाधिकारी चुने गए:
- अध्यक्ष: मूलचंद वैद्य
- उपाध्यक्ष: अजय चक्रवर्ती एवं प्रदीप चक्रवर्ती
- महासचिव: अभिषेक चक्रवर्ती
- सह- महासचिव: सुचिब्रत नंदी
- कोषाध्यक्ष: अद्वितीय देशमुख
- सामाजिक विभाग के सचिव: काशीनाथ भद्र
- सह-सचिव (सामाजिक): दीपक चक्रवर्ती
- सांस्कृतिक विभाग के सचिव: जयंतीधर दास
- सह-सचिव (सांस्कृतिक): लवली मन्ना एवं रूमी नंदी
- खेल विभाग के सचिव: असीम चक्रवर्ती
- सह-सचिव (खेल): देबांशु शर्मा एवं पौर प्रसाद कर
इनके अतिरिक्त 11 से 15 सदस्यों की एक कार्यकारिणी समिति भी गठित की गई, जो विभिन्न उप-कार्यक्रमों के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाएगी।





















