मध्य देशीय वैश्य महासभा युवा समिति द्वारा लाचित घाट पर छठ ब्रतधारियों के लिए सेवा शिविर का आयोजन
गुवाहाटी, 27 अक्टूबर (प्रेरणा भारती):
छठ महापर्व के पावन अवसर पर मध्य देशीय वैश्य महासभा युवा समिति की ओर से लाचित घाट पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुवाहाटी महानगर अध्यक्ष श्री शिव प्रसाद गुप्ता तथा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लाल देव साह उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान असम के लोकप्रिय गायक स्वर्गीय जुबिन दा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत समिति के सदस्यों ने घाट पर उपस्थित होकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और समाज की एकता, संगठन की मजबूती तथा देश की प्रगति की कामना की।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्रतधारियों के लिए पेयजल, प्रसाद वितरण, चिकित्सा सहायता और अन्य आवश्यक सेवाओं की व्यवस्था की गई। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन समाज के उत्थान और एकता के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।
सभी उपस्थित सदस्यों ने ब्रतधारियों की मनोकामना पूर्ण होने तथा सभी के कल्याण की मंगल कामना की।





















