पालनघाट, 21 जून: खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के अधीन मेरा युवा भारत (माई भारत) कछार जिला के प्रबंधन एवं स्वयंसेवी संस्था बाणी शक्ति क्लब मनियारखाल के सहयोग से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। मनियारखाल चाय बागान मॉडल स्कूल के मैदान में पूर्व गांव पंचायत अध्यक्ष परेश तांती ने दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का उद्घाटन किया। योग शिक्षक विनय भूषण दास ने सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक योग एवं प्राणायाम की विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। शरीर को स्वस्थ एवं निरोगी रखने में योग व्यायाम सहायक भूमिका निभाता है। शारीरिक एवं मानसिक तंदुरुस्ती प्रदान करने में योग अभ्यास का कोई विकल्प नहीं है। पूर्व जीपी अध्यक्ष परेश तांती, प्रख्यात शिक्षक कैलाश हजाम, सुबीर मालाकार क्लब सलाहकार समरेश चौधरी, कौशिक रंजन दास ने उपस्थित सभी लोगों को नियमित योग व्यायाम करने की सलाह दी। योग दिवस मनाने में श्याम लाल रविदास, बिकाश बहादुर धमाई, शिबू रविदास ने सहयोग किया।





















