175 Views
खेल एवं युवा मामले मंत्रालय भारत सरकार के अधीन मेरा युवा भारत (मेरा भारत) कछार जिला के प्रबंधन एवं मनियारखाल के स्वयंसेवी संगठन बानीशक्ति क्लब के सहयोग से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। समय सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक स्थानीय मनियारखाल चाय बागान मॉडल स्कूल मैदान में होगा। इस वर्ष का थीम है एक विश्व एक स्वास्थ्य के लिए योग। क्लब के संयोजक परेश तांती ने स्कूली छात्र-छात्राओं, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों, स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों समेत आमजन से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। योग शिक्षक विनय भूषण दास योग एवं प्राणायाम की विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण देंगे।





















