नई दिल्ली. भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना आखिरी मैच 25 मीटर पिस्टल इवेंट में खेला. मनु भाकर पिस्टल स्पर्धा में चौथी पोजीशन पर रहीं. आठ सीरीज के बाद मनु और हंगरी की वेरोनिका मेजर के एक समान 28-28 अंक थे, ऐसे में एलिमिनेशन के लिए शूटऑफ हुआ, जिसमें मनु को हार का सामना करना पड़ा. शूटऑफ में हंगरी की शूटर ने 5 में से 3 शॉट सही लगाए. वहीं मनु 5 में से दो शॉट निशाने पर लगा सकीं.
बता दें कि भारतीय शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 अंक हासिल किए थे और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. इस इवेंट में कोरिया की ओह ये जिन ने गोल्ड जीता था. उन्होंने 243.2 अंक स्कोर करके ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था. कोरिया की ही किम येजी ने सिल्वर मेडल जीता था. उन्होंने 241.3 अंक बनाए थे. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इन दोनों ने 16-10 के अंतर से मैच अपने नाम किया था. मनु और सरबजोत की टीम का सामना कोरियाई टीम से था. पहली सीरीज में कोरियाई टीम आगे निकल गई थी, लेकिन मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने शानदार वापसी करते हुए मेडल अपने नाम किया था.