फॉलो करें

मनोवैज्ञानिक लिंजा हाजिरीका द्वारा अभिभावक तथा छात्र छात्राओं से अपने सुझाव प्रस्तुत की।

42 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 29 मई –दुमदुमा अंचल के रुपाई साइडिंग स्थित माडर्न अकादमी स्कूल में नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी की मनोवैज्ञानिक, प्रशिक्षक, विजिटिंग आचार्य रुपाई साइडिंग लाचित नगर निवासी लींजा हाजिरीका ने अपने सुझाव अभिभावक के बीच प्रस्तुत किया। लिंजा हाजीरिका ने अपने माध्यम से बताया को अभिभावकों को सकारात्मक सोच से खुद  को मानसिक शारीरिक रुप से स्वास्थ्य रखना और बच्चों के प्रति नकारात्मक व्यवहार से दुरी बनाए रखना है। अगर हम किसी भी पड़ोसी के बच्चे की कामायाबी को बार बार अपने बच्चों के सामने जिक्र कर अपमानित करने के बजाय हम उसकी कामायाबी से और ऊपर उठने का प्रोत्साहन करे। हजीरिका ने अपने कार्यक्रम के दौरान कई उदाहरण पेश कर अभिभावकों को सुझाव प्रस्तुत किया।आज वर्तमान युग में मोबाइल फोन कंप्यूटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बच्चे अधिक प्रतीभाशाली है।आज ड्रग्स की लतों पर विषेश ध्यान देने पर जोर दिया और सुझाव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य प्रभात बिकोमिया देवरी स्कूल के प्रधानाध्यापक अमुल्य बर्मन स्कुल के परिचालन समिती के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त एवं पूर्व विधालय अधीकारी योगेन्द्र नाथ बरुआ तथा स्कूल के छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल