कोलकाता. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज दावा किया कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) बांग्लादेशियों की घुसपैठ में मदद करती है. इसलिए बंगाल में अशांति फैल रही है. ये सब केंद्र सरकार का एजेंडा है.
सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि यदि बीएसएफ ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देना जारी रखती है, तो तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उनके खिलाफ प्रदर्शन करेगी. हमने कई बार केंद्र सरकार को इस बारे में बताया है. केंद्र जो भी फैसला लेगा हम उसे मानेंगे. हम केंद्र को एक विरोध पत्र भी भेजेंगे. बनर्जी ने कहा. ठैथ् बॉर्डर पर अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए तैनात हैए लेकिन वह इस्लामपुरए सीताई और चोपड़ा बॉर्डर से बांग्लादेशियों को भारत में एंट्री की परमिशन दे रही है. ठैथ् महिलाओं के खिलाफ भी अत्याचार कर रही है. वे घुसपैठियों को बंगाल में आने देंगे और ज्डब् पर दोष मढ़ देंगे तो ऐसा नहीं होगा.
गिरिराज सिंह ने कहा, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेशियों घुसपैठियों के लिए नर्सरी बन गया-
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए नर्सरी बन गया है. बंगाल सरकार ने शुरू में बांग्लादेशियों के लिए लाल कालीन बिछाया और फिर सांसद अभिषेक बनर्जी ने बांग्लादेशियों के नाम पर राजनीति की यह हास्यास्पद है. इन लोगों को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.
अभिषेक ने कहा, सरकार बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के उत्पीडऩ पर चुप-
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेता हर मामले में टीएमसी सरकार को दोष देते और प्रदर्शन करते हैं. लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं व अन्य समुदायों पर जारी अत्याचार को लेकर मोदी सरकार के अपर्याप्त जवाब पर बात नहीं करते हैं. अगर भाजपा नेता बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के उत्पीडऩ के बारे में चिंतित हैं तो वे दिल्ली में मोदी सरकार से ठोस कदम उठाने के लिए क्यों नहीं कहते. ममता बनर्जी ने 9 दिसंबर को बांग्लादेशी नेताओं के उस बयान का जवाब दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश का बंगाल, बिहार व ओडिशा पर अधिकार है. ममता ने कहा था कि आपको क्या लगता है, आप हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे तो हम लोग लॉलीपॉप खाते रहेंगे.