51 Views
गुवाहाटी, मरम्मती के कारण पुराने सरायघाट पुल से वाहनों का यातायात बंद किया गया है। लगातार बरसात के कारण ब्रह्मपुत्र नद पर बने पुराने सरायघाट पुल में बड़े पैमाने पर गड्ढे और दरारें आ गई हैं। रेलवे प्रशासन ने गड्ढों और दरारों की मरम्मत के लिए ब्रह्मपुत्र नद पर बने पुराने पुल पर यातायात शनिवार से कुछ दिनों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
प्रशासन ने बताया कि अगले सोमवार तक सभी वाहन ब्रह्मपुत्र नद पर बने नये पुल से होकर आवाजाही करेंगे। नए पुल पर वाहनों की आवाजाही से भीषण ट्रैफिक जम लग गया है।