बीरभूम, 15 जुलाई – बीरभूम जिले के सिउड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रविवार रात एक मरीज की मौत के बाद जम कर हंगामा हुआ। मरीज के परिजनों ने अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम शेख लालू (43) था। वे सिउड़ी के बांसझोर गांव के निवासी थे।
लालू के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, लालू ने रविवार सुबह जहर खा लिया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे सुबह तकरीबन 11 बजे सिउड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन उसका इलाज ठीक से नहीं किया गया। नर्सों से बार-बार अपील करने के बाद भी उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद रात में लालू की मृत्यु हो गई।
लालू की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। खबर पाकर सिउड़ी थाने की पुलिस मौके पर गयी और स्थिति को नियंत्रित किया। लालू के बेटे शेख आलमगीर ने कहा, ”मैं उन्हें सुबह 11 बजे अस्पताल लाया. लेकिन इलाज 12 बजे यानी एक घंटे बाद शुरू हुआ। मैं खुद ही उसे वार्ड में लेकर आया। इसके बाद उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। मौत चिकित्सकीय लापरवाही के कारण हुई।”
बहरहाल, खबर लिखे जाने तक इस मामले में अस्पताल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।