37 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 3 अक्तूबर : तिनसुकिया जिला के दुमदुमा शहर के बीचो-बीच अखिल असम चुतिया छात्र संस्था के दुमदुमा आंचलिक समिति ने आवश्यक सामग्री के मूल्य वृद्धि और स्मार्ट मीटर के जरिए जनसाधारण लोगों को लूटने के कार्य किए जाने का आरोप लगाते हुए सरकार की तीव्र आलोचना की ,साथ ही सरकार के इस तरह के हठकारी सिद्धांत के प्रति निंदा की।दुमदुमा सरकारी बस स्टैंड के समीप स्थानीय लोगों के सहयोग से सैकड़ो छात्रों की उपस्थिति में शक्ति मंत्री नंदिता गार्लोसा और योगेन मोहन का पुतला जलाते हुए सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की । भाजपा सरकार हाय हाय, स्मार्ट मीटर बंद करो, अति आवश्यक सामग्रियों का मूल्य कम करो आदि नारों से छात्र नेताओं ने अपनी आवाज बुलंद की। जल्द उनकी मांगों को न मानने पर पंचायत और 2026 के चुनाव तक आंदोलन के कार्य सूची तीव्र किए जाने की संगठन के नेताओं ने चेतावनी दी।