
रविवार* को *महत्तम महोत्सव* के उपलक्ष में *रोजकांदी चाय बागान* में *आरोग्यम* के अंतर्गत “नेत्र जांच शिविर” का आयोजन किया गया।शिविर का शुभ उदघाटन श्री संघ अध्यक्ष विजय कुमार सांड एवम रोजकांदी चाय बागान जनरल मैनेजर ईश्वर भाई उवाडिया ने किया।शिविर में 107 रोगियों ने अपनी आंखो की जांच करवाई , जिसमे लग भग 30 रोगीयों को मोतिया बिंद कि चिकित्सा सिलचर मेडिकल कॉलेज के सहयोग से किया जाएगा एवम लगभग 40 रोगियों को चश्मा श्रीसाधुमार्गी संघ,सिलचर,द्वारा प्रदान किया जाएगा। जांच किये गये रोगियों को जरूरत अनुसार दवाई भी संघ द्वारा निःशुल्क प्रदान किया गया। श्री संघ एवम समता युवा संघ के पदाधिकारी गण शिविर में उपस्थित थे।श्री संघ मंत्री प्रकाश चंद सुराना ने कहा कि कहा कि श्री संघ अपनी क्षमता एवं भक्ति के अनुसार सालभर जनसेवा में तत्पर रहते हुए ऐसे आयोजन करता हूँ.





















