फॉलो करें

महतम महोत्सव के उपलक्ष्य में रोजकांडी के श्रमिकों को चश्मा वितरित

152 Views
महत्तम महोत्सव के उपलक्ष में रोजकांदी चाय बागान में आरोग्यम के अन्तर्गत नेत्र जांच शिविर में प्रेस्क्राइब किए गए चश्मा दिनांक 25-06-23 को सुबह 10:00 बजे रोजकांदी बगान जाकर वितरण किया गया।
   इस उपलक्ष्य मेंआयोजित सभा में रोजकांदी बगान के मैनेजर ईश्वर भाई  उबाडिया ने कहा की श्री साधुमार्गी संघ द्वारा बगान श्रमिकों की सेवा के लिए मैं आभारी हुं आप लोग समय समय पर आकर बगान श्रमिकों को सेवा प्रदान कर रहे है इस लिए बहुत बहुत धन्यवाद।संघ के मंत्री प्रकाश चंद सुराना ने अपने प्रारंभिक वक्तव्य में रोजकांदी बगान मैनेजमेंट टीम की प्रसंशा करते हुए कहा की  श्री उबाडिया के आंतरिक सहयोग के लिए हम आभारी हैं।  श्री संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सांड ने भी  श्री उबाड़िया  की प्रशंसा करते हुए आगे भी संघ द्वारा श्रमिकों की सेवा के लिए आश्वासन प्रदान किया। चश्मा वितरण सभा में श्री संघ के कोषाध्यक्ष महावीर पारख, राजेश गुलगुलिया, बसंत सिपानी,समता युवा संघ के मंत्री मनीष कुंभट,अमन सिपानी प्रमुख उपस्थित थे।सभा का संचालन मनीष कुंभट ने किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल