फॉलो करें

महत्तम महोत्सव के उपलक्ष्य में व्यक्तित्व विकास हेतु जैन भवन में  त्रिदिवसीय समता संस्कार शिविर *परिज्ञा*  आयोजित

103 Views
शिलचर 30 दिसंबर: महत्तम महोत्सव के उपलक्ष्य में बच्चों के धार्मिक और व्यक्तित्व विकास हेतु सिलचर जैन भवन में आयोजित त्रिदिवसीय समता संस्कार शिविर *परिज्ञा*  आज दिनांक 29-12-23 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । शिविर में कुल 52 बच्चों ने भाग लिया, सभी बच्चों को अलग अलग ग्रुप में अलग अलग धार्मिक विषय पर टीचर्स द्वारा  प्रशिक्षित किया गया। सभी बच्चो में उत्साह उमंग देखने लायक था एवम टीचर्स के अथक प्रयास व प्रेरणा से शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुवा। सभी बच्चों को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर श्रीसंघ उपाध्यक्ष झंवर लाल कुंभट कि अध्यक्षता में आयोजित समापन सभा में  श्री साधुमार्गी संघ,सिलचर के मंत्री प्रकाश सुराना ने  सभी अभिभावकों को  साधुवाद दिया जिन्होंने अपने बच्चों को प्रेरणा देकर शिविर में भेजा एवम समता महिला मंडल के सभी सदस्यों को शिविर व्यवस्था के लिए  धन्यवाद देते हुए बच्चों को धार्मिक शिक्षा के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामना दी व सभी शिक्षिकाओं के प्रति आभार प्रकट किया।समता महिला मंडल की मंत्री आरती सोनावत ने शिविर को सफल बनाने में सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया एवम आगे भी शिविर लगाने की कामना की। महिला मंडल कि अध्यक्षा सुनीता जी गुलगुलिया, समता युवा संघ अध्यक्ष नरेंद्र जी सेठिया राष्ट्रीय मंत्री पूर्वोत्तर सुशील जी कांकरिया,कमल बोथरा,राजेश गुलगुलिया,झंवर लाल पटवा,बसंत सिपानी,महावीर पारख, मनोज सोनावत,मनोज सुराना,धीरज गुलगुलिया,प्रवीन सोनावत प्रमुख ने समापन सभा में उपस्थित रहकर सहयोग किया। सभा का कुशल संचालन शिखा खटोल ने किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल