105 Views
आज महर्षि विद्या मंदिर शिलचर में महर्षि महेश योगी जी का 104वां जन्मदिवस का पालन ज्ञान योग दिवस के रूप में मनाया गया l कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके साथ ही विद्यालय के अन्य शिक्षक गण अपने गीत के द्वारा गुरुजी को श्रद्धा सुमन चढ़ाएं। कन्नौज सोम सर ने महर्षि महेश योगी जी के भावातीत ध्यान के महत्व तथा साहित्य के भूमिका एवं उसके प्रभाव को बड़े ही सुंदर ढंग से सभी दर्शक गणों के समक्ष प्रस्तुत की। महर्षि विद्या मंदिर समूह के चेयरमैन “श्रीमान गिरीश वर्मा”जी ने वर्चुअल भाषण प्रस्तुत किए। विद्यालय के सभी शिक्षक गणों ने इस का आनंद उठाया । प्रधानाचार्य ने अपने भाषण में कहा कि आज जिस तरह हम महर्षि महेश योगी जी का जन्म दिवस पालन कर रहे हैं, शायद ही कभी ऐसा पालन किया हो । हालात को मद्देनजर रखते हुए कार्यक्रम में कोरोना के सारे प्रोटोकॉल को अपनाते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इसी उम्मीद के साथ कि आने वाले जन्मदिवस को हम सभी अपने विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को लेकर मनाएं, हमारे गुरुजी हम सब पर अपने आशीर्वाद बनाए रखें । सभी अपने अपने घरों में स्वस्थ एवं सुरक्षित रहे ।