179 Views
प्रे.स. शिलचर 12 जनवरी: महर्षि विद्या मंदिर शिलचर में 12 जनवरी, रविवार को, पूजनीय महर्षि महेश योगी जी के 108वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया ज्ञान युग दिवस। ” इस कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना से किया गया। इसी के साथ सामूहिक भावातीत ध्यान किया गया। तदुपरांत प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मालविका भट्टाचार्य ने पूजनीय ब्रह्मचारी गिरीश वर्मा जी के द्वारा भेजे गए संदेश का पाठ किया।

कार्यक्रम का संचालन शताक्षी भट्टाचार्य ने किया । ज्ञान युग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कन्नौज सोम सर ने ज्ञान और ध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने गीत प्रस्तुत किया। बिंरेश्वर भट्टाचार्य ने पूजनीय महर्षि जी के जीवन संघर्ष का वर्णन है करते हुए शिलचर में महर्षि विद्या मंदिर स्थापना के संघर्षों का वर्णन कर ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने पूजनीय महर्षि महेश योगी जी के 108वें जन्मदिवस और ध्यान के महत्व पर भाषण दिए। शताक्षी भट्टाचार्य ने कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से किया। तत्पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया।




















