90 Views
महर्षि विद्या मंदिर शिलचर में मनाया गया हिंदी दिवस समारोह
12 सितंबर ,शुक्रवार को महर्षि विद्या मंदिर शिलचर में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यालय के परंपरा के अनुसार वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । जया भटृटाचारजी एवं अदिति भट्टाचार्य ने मंत्र पाठ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश स्तोत्र से हुआ। तदुपरांत हिंदी विभाग के शिक्षको द्वारा प्रधानाचार्य को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । प्रधानाचार्य ने अपने भाषण में बच्चों में हिंदी दिवस समारोह के प्रति उत्साह को देखकर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के छात्र -छात्राओं ने गीत ,कविता , नृत्य एवं भाषण से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया ।कार्यक्रम का संचालन बिंदु सिंह एवं प्याली नाथ ने किया। छात्र -छात्राओं की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए । राष्ट्रीय गान में के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।





















