गुवाहाटी, 20 दिसंबर (हि.स.)। प्रयागराज के वर्ष 2025 के महाकुंभ मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की अनुमानित भारी भीड़ को सुविधा प्रदान करने के लिए, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने कामाख्या के साथ-साथ नाहरलगुन स्टेशनों से टूंडला स्टेशन तक दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। ये स्पेशल ट्रेनें दोनों दिशाओं में चार-चार फेरों के लिए चलेंगी। यह आगामी वर्ष के प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने वाले इच्छुक श्रद्धालुओं और आगंतुकों को इस शीतकालीन मौसम में आरामपूर्वक यात्रा करने में सुविधा प्रदान करेगी।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि 9 एवं 25 जनवरी, 2025 और 8 एवं 22 फरवरी, 2025 को स्पेशल ट्रेन संख्या 05611 (कामाख्या – टूंडला) कामाख्या से 05:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन टूंडला 19:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में, 11 एवं 27 जनवरी, 2025 और 10 एवं 24 फरवरी, 2025 को ट्रेन संख्या 05612 (टूंडला- कामाख्या) टूंडला से 03:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कामाख्या 17:45 बजे पहुंचेगी। अपनी दोनों तरफ की यात्रा के दौरान, स्पेशल ट्रेन रंगिया, न्यू बंगाईगांव, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, मालदा टाउन, भागलपुर, पटना, प्रयागराज आदि रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
इसी प्रकार, 9 एवं 25 जनवरी, 2025 तथा 8 एवं 22 फरवरी, 2025 को स्पेशल ट्रेन संख्या 05811 (नाहरलगुन-टूंडला) नाहरलगुन से 14:30 बजे प्रस्थान कर यात्रा के तीसरे दिन टूंडला 06:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में, 11 एवं 27 जनवरी, 2025 तथा 10 एवं 24 फरवरी, 2025 को ट्रेन संख्या 05812 (टूंडला- नाहरलगुन) टूंडला से 11:20 बजे प्रस्थान कर यात्रा के तीसरे दिन कामाख्या 05:50 बजे पहुंचेगी। अपनी दोनों तरफ की यात्रा के दौरान, स्पेशल ट्रेन रंगापाड़ा नॉर्थ, रंगिया, न्यू बंगाईगांव, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, दानापुर, प्रयागराज आदि रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों में क्रमशः 22 और 21 कोच होंगे, जिनमें एसी क्लास, स्लीपर क्लास और जनरल सीटिंग कोच शामिल हैं। पूसीरे के इस कदम से महाकुंभ मेला का दर्शन करने के लिए यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। ये स्पेशल ट्रेनें विभिन्न स्थानों से तीर्थयात्रियों की उनके संबंधित गंतव्यों तक वापसी यात्रा को भी सुविधाजनक बनाएगी।