फॉलो करें

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, रेलवे का चाक-चौबंद इंतजाम, झूंसी-रामबाग से बनारस, गोरखपुर,अयोध्या को दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें

89 Views
शीतल निर्भीक ब्यूरो
वाराणसी। महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने तैयारियां तेज कर दी हैं। झूंसी और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों से श्रद्धालुओं की वापसी के लिए विशेष मेला ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। शनिवार शाम 4 बजे तक इन स्टेशनों से लगभग 1,63,552 यात्रियों का आवागमन हुआ, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। रेलवे ने अब तक कुल 55 (रेगुलर + मेला स्पेशल) ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था की है, और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।
रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को होल्डिंग एरिया में रोकने और निर्धारित समय पर ही प्लेटफार्म पर लाने की व्यवस्था की है। बनारस रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन की कमान अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह के हाथ में है, जो सहायक सुरक्षा आयुक्त नागेन्द्र महादेव यादव व रेलवे सुरक्षा बल की टीम के साथ निगरानी कर रहे हैं। प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, यात्री हॉल, खानपान स्टॉल और स्टेशन के अन्य हिस्सों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे अनावश्यक रूप से प्लेटफार्म पर भीड़ न लगाएं।
रविवार 17 फरवरी को झूंसी और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों से बनारस, गोरखपुर, अयोध्या सहित अन्य स्टेशनों के लिए 21 मेला स्पेशल गाड़ियां संचालित की जाएंगी। मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 24 घंटे भीड़ प्रबंधन और ट्रेनों की निगरानी कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को ट्रेनों की सटीक जानकारी देने के लिए प्रयागराज रामबाग, झूंसी और बनारस स्टेशनों पर 16 सहयोग काउंटर 24 घंटे काम कर रहे हैं, और 300 से अधिक टीटीई यात्रियों की मदद में लगे हैं।
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) लगातार मेला प्रशासन और स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय बनाए हुए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंच उद्घोषणा प्रणाली (PA सिस्टम), वॉकी-टॉकी और मोबाइल कम्युनिकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए 240 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से स्टेशनों की निगरानी की जा रही है। रैपिड एक्शन टीम को स्टेशन परिसर, यात्री आश्रय स्थल, फुटओवर ब्रिज और प्लेटफॉर्म पर तैनात किया गया है, जो बुजुर्गों, बीमारों, दिव्यांगों, महिलाओं और बच्चों की सहायता कर रही है।
रेलवे ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एक बहु-विषयक रैपिड एक्शन टीम तैयार की है, जिसमें RPF, चिकित्सा, वाणिज्य, यांत्रिक, विद्युत और सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। पूरे ऑपरेशन की जानकारी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। महाकुंभ के इस पावन अवसर पर रेलवे का यह अभूतपूर्व प्रबंधन श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह तत्पर है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल