फॉलो करें

महानगर में नेग्टा का तीन दिवसीय वस्त्र मेला शुरु

14 Views
आगामी त्योहारों से पूर्व छोटे कपड़ा व्यापारियों के कारोबार में जान फुकने का प्रयास
गुवाहाटी, 4 जनवरी। पिछले कुछ वर्षों से ऑनलाइन व्यापार ने समूचे कारोबार जगत की कमर तोड़ कर रख दी है। विशेष रूप से कपड़ा व्यापारी प्रभावित हुए हैं। ऑनलाइन व्यापार से पढ़ रही मार के चलते छोटे कपड़ा व्यापारी पूरी तरह से खत्म होने के कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसे में छोटा कपड़ा व्यापारियों मैं एक नई जान फूकने के उद्देश्य से नॉर्थ ईस्टर्न गारमेंट्स ट्रेडर्स एसोसिएशन (नेग्टा) की ओर से बायर्स एंड सेलर्स मीट का आयोजन किया गया है। ताकि उनके मंदे पड़े कारोबार को एक नई दिशा दी जा सके। इसी को ध्यान में रखते हुए नेग्टा की ओर से आज से तीन दिवसीय बायर्स एंड सेलर्स मीट का आयोजन किया गया।
नेग्टा के तत्वावधान में 46वां बायर्स एंड सेलर्स मीट का उद्घाटन शनिवार को भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन के मौके पर संस्था के अध्यक्ष शेखर अग्रवाल ने कहा की गारमेंट फेयर में आगामी त्योहारों के अलावा समर स्प्रिंग कलेक्शन को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया है। नेग्टा की ओर से इस मीट का आयोजन पलटन बाजार स्थित होटल डायस्को में किया गया, जबकि सहयोगी स्थल के रूप में होटल अतिथि, होटल विश्वरत्न, होटल राजमहल, श्री महावीर धर्मस्थल, तेरापंथ भवन, एम्बिएंस बैंक्वीट शामिल हैं।
नेग्टा के महासचिव वरुण रूंगटा ने बताया कि इस मीट में देशभर के विभिन्न राज्यों से 50 से अधिक व्यापारी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 600 से अधिक ब्रांड के साथ हिस्सा ले रहे हैं, जिसमे महिलाओं, पुरुषों, बच्चों के परिधानों के अलावा फुटवेयर व एसेसरीज की भरमार है। तीन दिवसीय इस मीट में असम सहित पूर्वोत्तर राज्यों के 500 से अधिक छोटे बड़े व्यापारी अपनी जरूरत के अनुसार आगामी त्योहार व समर स्प्रिंग कलेक्शन के मद्देनजर बुकिंग कर रहे हैं। इस मीट के माध्यम से बायर्स एंड सेलर्स मीट का भी आयोजन किया गया है, जिससे ग्रामीण इलाकों के छोटे-छोटे व्यापारी काफी लाभान्वित हो रहे हैं। कोषाध्यक्ष शैलेश गोयनका ने बताया कि असम सहित पूर्वोत्तर के व्यापारियों की मांग के अनुसार लेटेस्ट कलेक्शन को इस मीट में शामिल किया गया है।
नेग्टा के जनसंपर्क अधिकारी राजीव अजितसरिया ने बताया कि संस्था की ओर से व्यापार के साथ-साथ समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी सहयोग दिया जाता है। संस्था की ओर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद की जाती हैं। इस तीन दिवसीय बायर्स एंड सेलर्स मीट को सफल बनाने में नेग्टा के अध्यक्ष शेखर अग्रवाल, महासचिव वरुण रूंगटा, कोषाध्यक्ष शैलेश गोयनका, जनसंपर्क अधिकारी राजीव अजितसरिया सहित सभी सदस्य जुटे हुए हैं। तीन दिवसीय बायर्स एंड सेलर्स मीट का समापन सोमवार को होगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल