फिल्म अभिनेताओं की कहानी भी फिल्मों जैसी होती है, इसका प्रमाण मिला शिलचर में ही। फिल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन शिलचर में ज्वेलरी के व्यवसायी शिवशंकर राय कोरोना काल में लगभग बेरोजगार हो गए थे। उनके पिताजी का निधन हो गया और जहां काम करते थे, वहां से उन्हें निकाल दिया गया। ऐसे में उनकी खोज खबर ली देवदूत बनकर अमिताभ बच्चन ने। शिव शंकर राय की स्थिति जानने के बाद उन्होंने शिव शंकर राय का बैंक डिटेल मांगा। इसके बाद उनसे कहा कि देखिए आपके अकाउंट में कुछ रुपया आया है क्या।
27 अप्रैल 2020 को अपना अकाउंट स्टेटमेंट देखकर आश्चर्यचकित रह गए कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें पांच लाख रुपए भेजा। अमिताभ बच्चन उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं। अमिताभ ने करोना कॉल में शिव शंकर राय की खोज खबर ली और उन्हें डूबने से बचा लिया। उसी रुपए से शिव शंकर राय ने रत्न ज्योति नंदिनी कलेक्शन नमक ज्वेलरी की दुकान एन एन दत्त रोड में खोली, जहां इमिटेशन और सिल्वर ज्वेलरी का काम होता है। शिव शंकर राय ने बताया कि भगवान की तरह बिना मांगे अमिताभ बच्चन ने उन्हें पांच लाख रुपए दिए और उनके परिवार को डूबने से बचा लिया।