फॉलो करें

महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय स०सी०ब०, गुवाहाटी के द्वारा छठी वाहिनी एसoएसoबीo के सीमा चौकी का किया निरीक्षण ।

33 Views
कोकराझार 14 जुलाई । सीमांत मुख्यालय स०सी०ब०, गुवाहाटी के नव आगन्तुक महानिरीक्षक महोदय श्री सुधीर वर्मा, के मध्य सशस्त्र सीमा बल की छठी वाहिनी के जिम्मेदारी क्षेत्र मे भ्रमण कर सीमा चौकी तथा सीमा स्थिति का जायजा लिया, साथ ही पारागमन मार्ग के मुख्य गेट का दौरा किया एवं कार्य प्रणाली और गतिविधियो की जानकारी ली एवं बलकार्मिको तथा नागरिको के साथ बातचीत की उनकी सुविधा असुविधा के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने भारत-भूटान सीमा चौकी दादगिरी से लगने वाले भारतीय क्षेत्रों की जानकारी भी ली और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
सीमा चौकी दादगिरी मे जवानो के साथ सैनिक सम्मेलन के दौरान उन्होने अधिकारियो व जवानो को पूरे जोश के साथ कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रेरित किया ततपश्चात बड़े खाने का आयोजन किया गया। महोदय द्वारा भारतीय सीमा पर तैनात सहयोगी एजेंसी कस्टम के अधिकारी तथा भूटान देश के सरपांग जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ता की गई जिसमे आपसी सहयोग एवं समन्वय पर जोर दिया गया। इस बैठक के दौरान श्री अमित कुमार ठाकुर, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रीय  मुख्यालय, स०सी०ब० बोंगाईगॉव, छठी वाहिनी एसएसबी के अधिकारी श्री संजीव कुमार, उप कमांडेंट, श्री प्रभाकर कुमार वैद्य, उप कमांडेंट, श्री सुकुमार देव वर्मा, महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय स०सी०ब०, गुवाहाटी के द्वारा छठी वाहिनी एसएसबी के सीमा चौकी का किया निरीक्षण ।
सीमांत मुख्यालय स०सी०ब०, गुवाहाटी के नव आगन्तुक महानिरीक्षक महोदय श्री सुधीर वर्मा, के द्वारा मध्य सशस्त्र सीमा बल की छठी वाहिनी के जिम्मेदारी क्षेत्र मे भ्रमण कर सीमा चौकी तथा सीमा स्थिति का जायजा लिया, साथ ही पारागमन मार्ग के मुख्य गेट का दौरा किया एवं कार्य प्रणाली और गतिविधियो की जानकारी ली एवं बलकार्मिको तथा नागरिको के साथ बातचीत की उनकी सुविधा असुविधा के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने भारत-भूटान सीमा चौकी दादगिरी से लगने वाले भारतीय क्षेत्रों की जानकारी भी ली और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
सीमा चौकी दादगिरी मे जवानो के साथ सैनिक सम्मेलन के दौरान उन्होने अधिकारियो व जवानो को पूरे जोश के साथ कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रेरित किया ततपश्चात बड़ेखाने का आयोजन किया गया। महोदय द्वारा भारतीय सीमा पर तैनात सहयोगी एजेंसी कस्टम के अधिकारी तथा भूटान देश के सरपांग जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ता की गई जिसमे आपसी सहयोग एवं समन्वय पर जोर दिया गया। इस बैठक के दौरान श्री अमित कुमार ठाकुर, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, स०सी०ब० बोंगाईगॉव, छठी वाहिनी एसएसबी के अधिकारी श्री संजीव कुमार, उप कमांडेंट, श्री प्रभाकर कुमार वैद्य, उप कमांडेंट, श्री सुकुमार देव वर्मा, सहायक कमांडेंट उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल