प्रे.स. शिलचर, 1 मार्च: पूरे राज्य के साथ-साथ इस वर्ष भी महाबीर छड़ा में महाशिवरात्रि का वार्षिक उत्सव भव्य धार्मिक अनुष्ठानों और हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय धार्मिक आयोजन में दूर-दराज से आए भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।
मंदिर प्रांगण का सुरम्य वातावरण भक्तों के लिए आध्यात्मिक शांति का अनुभव कराने वाला रहा। शिवलिंग पर घी, दूध, मधु, फूल, चंदन और विभिन्न प्रसाद अर्पित कर भक्तों ने भोलेनाथ का अभिषेक किया। पूरे दिन धार्मिक प्रवचन, भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना का आयोजन चलता रहा। जय ठाकुर ने उपस्थित श्रद्धालुओं को शिव तत्व की महिमा से अवगत कराया और शिवरात्रि के धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व को समझाया।
रात 12:30 बजे से आरंभ हुई अंतिम प्रहर की पूजा देर रात 3:30 बजे तक चली। इस विशेष अनुष्ठान के दौरान श्रद्धालु भक्ति-भाव में सराबोर होकर शिव आराधना में लीन रहे। आयोजन के दौरान जय ठाकुर सेवा समिति की ओर से श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
महाशिवरात्रि से तीन दिन पूर्व से ही महाबीर छड़ा मंदिर की सफाई और रंग-रोगन का कार्य भक्तों के सहयोग से संपन्न किया गया। इस अवसर पर जय ठाकुर ने महाबीर छड़ा के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह स्थान शिवभक्तों के लिए एक प्रमुख आस्था केंद्र रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में यह शक्ति पीठ संपूर्ण बराक घाटी के सबसे प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक बनेगा।