फॉलो करें

महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र गोसेवा आयोग गठित किया

123 Views
विहिप गोरक्षा केन्द्रीय मंत्री उमेश चन्द्र पोरवाल ने महाराष्ट्र सरकार के निर्णय का किया स्वागत
असम 9 जुलाई: गुवाहाटी में विहिप भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद के केन्द्रीय मंत्री उमेश चन्द्र पोरवाल ने महाराष्ट्र सरकार के निर्णय का किया स्वागत। भारतीय देशी गोवंश का अब होगा विकास, गोप्रेमी व गोरक्षा संगठनों के बहुत प्रयास के बाद शुक्रवार को 7 जुलाई 2023 को  महाराष्ट्र सरकार के कृषि, पशुसंवर्धन, दुग्ध व्यवसाय विकास व मत्स्य व्यवसाय विभाग द्वारा महाराष्ट्र गोसेवा आयोग गठित किया गया। जिसमें अध्यक्ष श्री शेखर मुंदडा, पुणे , सदस्य श्री सुनील सूर्यवंशी जी अमरावती, सदस्य श्री संजय भोसले जी पुणे, सदस्य श्री सनत गुप्ता जी नागपुर, सदस्य श्री डा. नितीन मार्कडेय जी परभणी, सदस्य श्री उद्धव नेरकर जी बुलढाणा, सदस्य श्री दीपक भगत जी सिंधुदुर्ग नामित किये गए। पोरवाल जी सभी सदस्यों‌ को शुभकामनाएं दी, यह पवित्र श्रावण मास में भगवान आदिनाथ के बैलों को भगवान शिवशंकर के नंदी और भगवान दत्तात्रेय, कृष्ण की प्यारी गौमाता के संरक्षण संवर्धन के पवित्र और ईश्वरीय कार्य को बडे़ आनन्द से अनेक गो उत्पादों के द्वारा एवं पंचगव्य चिकित्सा और गाय के महत्व को पूरी दुनिया समझ चुकी है। इसलिए गोवंश के विकास से ही देश का विकास है। महाराष्ट्र सरकार के निर्णय जैसा असम सरकार भी शीघ्र गोवंश के विकास के लिए असम गोसेवा आयोग गठित करें ताकि आये दिन पकड़ा जाने वाले गोवंश का सही से संरक्षण संवर्धन हो सकें। पुलिस प्रशासन के सामने आये दिन समस्या ही समस्या रहतीं है। प्रशासन गोरक्षकों की सूचना पर गोवंश पकड़ता लेकिन उसको कहाँ रखा जाये, यह बड़ी समस्या रहतीं है। जब असम राज्य गोसेवा आयोग गठित हो जायेगा तो गोवंश और गोसेवी संस्थाओं गौशालाओं का भी संरक्षण सही से होगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल