

कल स्थानीय बंग भवन में बच्चों व महिलाओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रवज्लन से हुवा। दीप प्रवज्लन जैन समिति के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जी जैन, बुधमलजी बैद, प्रकाश जी सुराणा, जयकुमार जी बरड़िया, प्रदीप जी सुराणा व श्रीमती तारा देवी जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदीपजी सुराणा ने स्वागत वक्तव्य हेतु जैन समिति के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जी जैन को आमंत्रित किया। उन्होंने महावीर जयंती की सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी का स्वागत अभिनन्दन किया। उसके पश्चात प्रदीपजी सुराणा ने मंच संचालन हेतु माइक श्रीमती शिखा खटोल, श्रीमती प्रियंका बरड़िया, श्रीमती शशि जैन व ऋतिका गोलछा को सौंपा। चारों संचालनकर्ताओ ने बहुत ही कुशलतापूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया। बच्चों व महिलाओं द्वारा बहुत ही रोचक व मन मोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी संभागियों को बुधमलजी बैद की तरफ से पारितोषिक प्रदान किया गया। कार्यक्रम को होस्ट करने वाली चारों बहिनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अंत में प्रदीपजी सुराणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।




















