फॉलो करें

महावीर जयंती पर मायुम ने कङकती धुप में जलसेवा प्रदान की

47 Views
आज दिनांक 21.4.2024 को भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की विशाल शौभायात्रा निकली जिसमें सैंकड़ों धर्मावलंबियों ने मेहरपुर से जैन भवन तक गाजेबाजे के साथ पदयात्रा की। इस पावन पर्व पर मारवाड़ी युवा मंच सिलचर द्वारा ज्यूस और पानी वितरण का नेक कार्य किया गया । आज भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष मैं जैन समिति द्वारा जो शोभायात्रा  निकाली गई उस शोभा यात्रा मैं उपस्थित सभी को मारवाड़ी युवा मंच सिलचर द्वारा ज्यूस  और पानी वितरण किया गया। इस नेक कार्य के लिए मारवाड़ी युवा मंच सिलचर के निवर्तमान अध्यक्ष – ललित जी बोथरा, ,  उपाध्यक्ष -हरीश काबरा, सचिव- अजय सरावगी, कोषाध्यक्ष-जैकी मैरोटी एवं कार्यकारिणी सदस्य – प्रवीण सोनावत,दिनेश सैन, हरीश काबरा, और धीरज गुलगुलिया उपस्थित हुए। कङकती धुप में मारवाड़ी युवा मंच के युवाओं ने ज्युस व शुद्ध पेयजल से सेवा प्रदान की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल