फॉलो करें

महिला टीचर ने मांगी छुट्टी तो प्रबंधक ने गाल पर अंगुली रखकर कहा- एक किस दे दो

19 Views

उन्नांव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में जहां कॉलेज का प्रबंधक का महिला टीचर से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कॉलेज प्रबंधक ऑफिस में ही महिला टीचर से अभद्रता करते हुए किस मांग रहा है. महिला टीचर आधे दिन की छुट्टी मांग रही है. इस पर प्रबंधक उसे एक शर्त मानने की बात कह रहा है. वहीं इस मामले को लेकर प्रबंधक ने वायरल वीडियो को गलत ठहराते हुए खुद को बदनाम करने की साजिश बताया है.

यह घटना जय हनुमान इंटर कॉलेज पुरन नगर का है. करीब 25 सेकेंड के वीडियो में प्रबंधक रवि प्रताप गोयल महिला शिक्षिका से अश्लील हरकतें दिखाई करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो कॉलेज के ही ऑफिस का लग रहा है. वीडियो में महिला टीचर आधे दिन की छुट्टी मांग रही है. इस पर स्कूल प्रबंधक शर्त मानने का दबाव बना रहा है.

इसपर महिला टीचर तुरंत पूछती है कि कौन सी शर्त माननी है सर. जिसपर मैनेजर गाल पर ऊंगली रखकर किस देने को कहता है. इसके अलावा वह कहता है कि बस पप्पी दे दो फिर छुट्टी का टेंशन खत्म. इसपर महिला टीचर कहती है कि नहीं हम नहीं देंगी, यह तो गंदी बात है, यह सब हम नहीं कर सकते.’

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल