156 Views
श्री नारायणी शक्ति धाम सेवा टृस्ट द्वारा मेहरपुर में माँ नारायणी का भव्य मन्दिर बनाया गया है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा आगामी 21 जुन से 25 जून को पंचदिवसिय कार्यक्रम के साथ साथ अनेक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए गिरजा शंकर अग्रवाल एवं बिष्णु कुमार जालान फैंन्सी बाजार गोहाटी राणी सति मंदिर से अखंड ज्योति लेकर सङक मार्ग से वृहस्पति वार को शिलचर से रवाना हुए लेकिन सङक मार्ग भारी बारिश के कारण बंद होने के कारण बराकवैली सिमेन्ट के नुमस्लांग मेघालय के अतिथि ग्रह में रुके हुए हैं। जब भी रास्ता खुलेगा तभी शिलचर के लिए रवाना होंगे। बीवीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल ने उनके रहने खाने के लिए उतम व्यवस्था की है। टृस्ट ने उनका आभार व्यक्त किया है।
लगातार मूसलाधार बारिश होने से बाहर से आने वाली मूर्तियों को भी शिलचर लाना मुश्किल हो गया है। कार्यक्रम में गोहाटी के गायकों सहित बाहर से भक्त गण आने का कार्यक्रम था। माँ नारायणी एवं बाबोसा महाराज की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा 21-25 जून को होनी है ।