216 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन बेगूसराय 7 अप्रैल: विख्यात प्रतिष्ठित समाज सेवी मानव धर्म के प्रणेता श्री सतपाल जी महाराज के प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति हंस भक्ति आश्रम बाघा बेगूसराय बिहार द्वारा आश्रम प्रभारी महात्मा संगीता बाई जी की नेतृत्व में एंव सिविल सर्जन डाक्टर अशोक जी की उपस्थिती में ५ अप्रैल को सदर अस्पताल बेगूसराय में २०० रोगियों के बीच निशुल्क फल वितरण किया गया।
दिनांक ६ अप्रैल को बड़े ही हर्षोल्लास एंव धुम धाम से माता राज राजेश्वरी देवी जी की जयंती मनाई गई। माता राज राजेश्वरी देवी जी जयंती, नवरात्रि एंव रामनवमी के उपलक्ष्य में गांधी चौक बेगूसराय में श्रध्दालुओं के बीच खीर प्रसाद वितरण किया गया।
महात्मा संगीता बाई जी ने श्रध्दालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि माता राज राजेश्वरी देवी कहा करती थीं कि
जननी जने तो भक्त जन या दाता या शूर,नही तो जननी बांझ रहे काहे गमावत नूर।
अर्थात जननी शुर, वीर, दाता,और भक्त को जन्म दें, पैदा करें यानी कि बच्चों में ऐसा संस्कार डाले कि वह अच्छे नागरिक बन कर देश और समाज का सेवा कर सके।
नारी निंदा मत करो नारी नर की खान, नारी से पैदा हुए राम कृष्ण भगवान।
इस लिए मातृशक्ति को मान सम्मान करना चाहि । नमन करना चाहिए ।
महात्मा संगीता बाई जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले अस्पताल के सभी डाक्टर , स्टाफ , मानव सेवादल एंव प्रेमी भक्तों को धन्यवाद ज्ञापन किया।




















