435 Views
मातृभाषा स्वाभिमान जागरण अलगापुर एरिया की बैठक संपन्न
मातृभाषा स्वाभिमान जागरण समिति अलगापुर एरिया की बैठक 29 अप्रैल को बोआलीपार में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता बलराम नुनिया और संचालन श्याम सुन्दर रविदास ने किया। बैठक में गांव-गांव में मातृभाषा स्वाभिमान जागरण अभियान चलाने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। सभी ने अपने-2 एरिया में जनगणना के समय मातृभाषा लिखाने का संकल्प लिया। बैठक में उपस्थित अन्य प्रमुख व्यक्तियों में श्रीराम नायडू, शंकु रविदास, जय प्रकाश सिंह, मेवालाल रविदास, लाल बिहारी रविदास, बापन रविदास, सरजू रविदास, सुमन रविदास, मिथुन रविदास एवं देबू रविदास आदि शामिल थे।