फॉलो करें

मातृशक्ति स्वावलंबन नारीशक्ति सेवा प्रकल्प सिलाई केंद्र का हुआ उद्घाटन

168 Views
भुवनेश्वर 23 नवंबर: 22 नवम्बर 2023  को पश्चिम उड़ीसा  बलांगीर जिला के बनमाल ग्राम में सिलाई केंद्र का उद्घाटन विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा केंद्रीय मंत्री एवं पूर्वोत्तर भारत असम बंगाल उड़ीसा के प्रभारी श्री मान उमेश चंद्र पोरवाल जी और विहिप  गोरक्षा पश्चिम उड़ीसा प्रान्त अध्यक्ष श्री अशोक छापाडिया जी द्वारा संपन्न हुआ । अशोक जी ने बताया कि इससे पूर्व में बिच्छूवाली ग्राम , भवालग्राम,  भालू बहाली ग्राम में तीन सिलाई केंद्र महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु संचालित हो चुके है । जिसमें लगभग 350 लाभार्थी मातृशक्ति बहिनों ने लाभ लिए । उसी समय एक नया नवाचार प्रयोग किया जिन बहिनों ने सिलाई सीख ली ऐसी 110 बहिनों को सिलाई मशीन दिलवाई गई। जिसका पैसा सभी बहनों ने स्वयं प्रतिमाह में 200/ या 300/  प्रतिमाह देकर बहनों ने समय पर अपनी अपनी मशीन का पूरा पैसा किश्त मे समय पर आदा कर दिया था।  माननीय उमेश चंद्र पोरवाल जी ने कहा य़ह प्रयोग एक ग्रामीण अंचल के लिए मातृशक्ति बहिनों को स्वावलंबी बनाने का काम अशोक जी द्वारा समाजिक कार्य किया जा रहा जो क्षेत्र ग्रामीण अंचल के लोगो के लिए बहुत प्रेरणादायी है । इसी प्रकार महिला समूह बनाकर धूप काटी, दंत मंजन, दीया,  मूर्तियाँ, मच्छर क्वाइल जैसे अनेक गो उत्पाद कर अपने को  सक्षम स्वावलंबी समृद्धिशाली भी होगे और गाय का संरक्षण भी होगा।  कार्यक्रम में  प्रवीन अग्रवाल जी अध्यक्ष सुरभि गौशाला, रमेश अग्रवाल जी, टेक चंद्र साहू, गुणाकर बिशवाल जी सहित 16 ग्राम के महिला पुरुष 70 ग्रामीणजन उपस्थित हुए।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल