फॉलो करें

मात्र एक हरे मटर के  दाने ने मासूम का ली जान 

154 Views
अनिल मिश्र/रांची, 21 फरवरी: झारखंड प्रदेश के लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र में स्थित गुड़ी करंज टोली से एक दर्दनाक घटना सामने आयी हैं। इस दर्दनाक हादसे में एक डेढ़ वर्षीय  बच्चे की मौत मात्र  एक हरे मटर खाने के दौरान गले में  फंसने के कारण हो गई । इस घटना के बाद आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उससे पहले  ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।प्राप्त  जानकारी के अनुसार गुड़ी करंज टोली के सुदेश उरांव के परिजनों ने घर में सब्जी के लिए बाजार से एक किलोग्राम हरे मटर लेकर आये थे।जिसे डेढ़ साल का  शिवम उरांव उसे खाने लगा। इसी दौरान एक दाना बच्चे के गले में फंस गई, जिससे उसकी सांसें अटकने लगी। बच्चे के सांस को रुकता देख परिजन फौरन उसे लेकर लोहरदगा  जिला सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल