परमादरणीय मित्रों ! दिनांक २६ जून अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों के सेवन एवं अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने की परम्परा रही है। आज भारत के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों से गौवंश,मानव,मादक, द्रव्यों,हथियारों के साथ-साथ नकली मुद्रा की तश्करी हमारी सामाजिक,आर्थिक,शैक्षिक, राजनैतिक एवं सुरक्षा जैसे अति संवेदनशील विषयों हेतु दिन प्रतिदिन भयावह होती जा रही है ! इसके लिये हमलोग-“सीमा सुरक्षा बल” पर पूर्ण रूप से निर्भर होकर अपनी पीढियों को बर्बादी ‘की कगार पर जाते चुपचाप देखने को अभिशप्त हैं।
इन मादक पदार्थों के सेवन से मानसिक रूप से अस्वस्थ होती हमारी युवा पीढ़ी राष्ट्र के भविष्य पर एक प्रश्न चिन्ह बन सकती है। रिजर्व बैंक के प्रयास से नकली मुद्रा पर लगाम लगती है, नोटबंदी की जाती है ! कैशलेस डीजिटल पेमेंट के द्वारा सरकार को समुचित राजस्व की भी प्राप्ति हो जाती है किन्तु अन्यान्य क्षेत्रों में तश्करी रोकने का अभी तक कोई ठोस विकल्प ढूंढने में समूचा विश्व असफल रहा है और दूसरी ओर-“ड्रोन” विमान तश्करी हेतु सबसे अधिक सफल होते जा रहे हैं।
विश्व में अपने-आप को सर्वश्रेष्ठ घोषित करने वाले देश अमेरिका की ये स्थिति है कि यहाँ प्रतिवर्ष एक लाख ऐसे बच्चे जन्म लेते हैं जो जन्मजात कोकीन के एडिक्ट इसलिये होते है कि गर्भावस्था में माताओं ने लगातार कोकीन का सेवन किया था, ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि सभी देशों में मादक पदार्थों के स्रोत केवल तश्करी ही हों,अपितु ये कडवी सच्चाई है कि भांग की कलियों से गांजा और पत्तियों से चरस बनाते हैं,ये जहरीली खेती उत्तराखंड,राजस्थान,पंजाब,गुजरा
ये आश्चर्यचकित करने का विषय है कि नशे के लिये लोग-“कफ सिरप,रेंड के बीज,धतूरा,मदार,पेट्रोल,छिपकली,
मित्रों ! ऐसे लोगों के लिये हमारी सरकार ने सभी बडे शहरों में-“नशा मुक्ति केन्द्र(हाॅट होम)” खोले ! इनपर अरबों रुपये व्यय होते हैं ! आपके नगर में भी श्मशान रोड पर ये है ! किन्तु इन केन्द्रों से केवल सरकारी धन के दुरुपयोग के अतिरिक्त और कुछ होता हो तो मुझसे अधिक सरकार ही जानती होगी। मैंने पढा है कि-“महाजनाः गताः ते पन्था” श्रेष्ठ जन जिस मार्ग पर चलते हैं वही उत्तम पथ है ! हमारी सरकार तम्बाकू,शराब, व्हिस्की, आदि मादक पदार्थों से प्राप्त राजस्व का उपयोग देशहित में करती है ! और ये पदार्थ कितना देशहित करते हैं ये सभी जानते हैं। केवल शराब और तम्बाकू से प्राप्त राजस्व का लोभ यदि सरकार छोड़कर इनपर गम्भीरता से प्रतिबंध लगा दे तो समाज की ८०% बुराइयाँ और व्याप्त व्याधियां लगभग समाप्त हो जायेगी।
आज देश के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों की युवा पीढ़ी नशे की दल-दल में फंस कर ! और इसकी लत लग जाने पर रुपयों के अभाव में इनकी तश्करी करने लगती है और इनके साथ-साथ वो गौवंश,नकली मुद्रा और हथियारों की तश्करी भी करते-करते आतंकवादियों को आश्रय देने लगती है।आज समूचा विश्व इस अवैध मादक पदार्थों की तश्करी से अपनी पीढियों को गर्त में जाते देखने को अभिशप्त है,दुनिया के सभी देशों को दक्षिण अफ्रीकी छोटे-छोटे देश,अफगानिस्तान,पाकिस्तान जैसे देश कोकीन और अफीम के साथ-साथ हथियार भेजकर वहाँ आतंकवाद फैला रहे हैं ! हमारे असम,मणिपुर,नागालैण्ड-उत्तराखं
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- July 1, 2023
- 12:51 pm
- No Comments
मादक पदार्थ अर्थात अनैतिक राष्ट्र की निर्माण सामग्री—“आनंद शास्त्री”
Share this post: