104 Views
शिलचर 8 अगस्त: विख्यात समाज सेवी एवं धर्म गुरु श्री सतपाल जी महाराज के प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति राजगरह (बिश्वनाथ) असम ने सोलांग आश्रम प्रभारी महात्मा भक्ति बाई जी के दिशानिर्देशन एंव लखीमपुर आश्रम प्रभारी महात्मा गुणी बाईजी , महात्मा मुद्रा बाईजी एंव शिखा बाईजी की उपस्थिति में कुकुल जान मिलन ज्योति एम. ई. स्कूल राजगरह में मिशन एजुकेशन के तहत 120 जरूरतमंद बच्चों को लेखन एंव पाठन सामग्री बितरण की गई। लेखन एंव पाठन सामग्री वितरण का शुभारंभ सोलांग आश्रम प्रभारी महात्मा भक्ति बाईजी, लखीमपुर आश्रम प्रभारी गुणी बाईजी एंव स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रदीप नेयोक के कर कमलों से हुआ। वितरण के समय स्कूल में उपस्थित थे सहायक शिक्षक बगीराम हजारिका, सहायक शिक्षक प्रदीप देवरी, गुणा बोरा एंव मानव उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्तागण तथा दिल्ली से वरिष्ठ अधिकरी जे पी अग्रवाल, शिलापथार से कर्ण, रंगागरह से सुदामा, दीपक सोनार आदि।
लेखन एंव पाठन सामग्री बितरण के पश्चात स्कूल परिसर में 20 फलदार एवं छायादार पेड़ लगाये गए।