131 Views
प्रे.स. शिलचर, 28 जनवरी: मानव धर्म आश्रम मानव उत्थान सेवा समिति शिलचर के प्रचार सचिव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विख्यात समाज सेवी मानव धर्म के प्रणेता परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज एंव परम पूज्य माता श्री अमृता जी के प्ररेणा से मानव उत्थान सेवा समिति शिलचर असम के द्वारा महात्मा हिमानी बाई जी के दिशानिर्देशन में दो दिवसीय ३० व ३१ जनवरी को डिह बाबा मंदिर प्रांगण जोगिया बस्ती शिलचर असम में विशाल संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
जिस में अनेक तीर्थों से संत महात्मागण एंव समाज सेवी विद्वानगण पधार रहे हैं।
उनके मुखारविंद से आध्यात्म ,विज्ञान एंव सभी साशत्रों पर अधारित आत्म कल्याणकारी सत्संग प्रवचन होंगे।
कहा है कि –
संत मिलन को चालिये तज माया अभिमान, ज्यों – ज्यों पग आगे धरे कोटीन यज्ञ समान।
हरिद्वार सहित अनेक तीर्थों का भ्रमण करते हुए पूर्वोत्तर क्षेत्र के प्रभारी पूज्य महात्मा अखिलानंद जी शिलापथार से, डिब्रूगढ़ आश्रम प्रभारी महात्मा नेहा बाई जी , गोलाघाट आश्रम प्रभारी श्रुति बाई जी, शिलांग आश्रम प्रभारी महात्मा यशोधरा बाई जी, उरीअमघाट आश्रम से महात्मा वर्णिका बाई जी, मानव धर्म आश्रम शिलचर से आश्रम प्रभारी महात्मा हिमानी बाई जी ,मानव सेवादल प्रांत पाल श्री प्रमेन्द्र गुरुंग जी शिलांग से, मानव सेवादल प्रशिक्षक गोलाघाट श्री संजय पाईक जी, शिलांग मानव सेवादल अधिकारी श्री वाई एन सिंह जी , भजन गायक विरूदेव तांती जी अपने मंडली के साथ आदि गण्यमान्य विद्वानगण भाग लेने आ रहे हैं। अत: आप सभी संत सम्मेलन में पधार कर आत्म कल्याणकारी सत्संग प्रवचन से लाभ उठायें ।





















