45 Views
एजेंसी समाचार कोकराझार, 18 मार्च: मानव उत्थान सेवा समिति, श्री हंस नाम बोध आश्रम, सोलंग (तेजपुर रोड, कलिया भोमरा सेतु के निकट स्थित आश्रम) में पूर्वोत्तर क्षेत्र प्रभारी महात्मा अखिलेश बाई जी ने सभी संत महात्माओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में घोषणा की कि आगामी 23 मार्च को काजलगांव, सालझारा (मोगला गांव), जिला चिरांग (सिरांग), बी.टी.आर., असम तथा 25 मार्च को मानव कल्याण आश्रम, खटखटी पक्का फील्ड, कार्बी आंगलोंग, असम में विशाल सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इस सम्मेलन में विख्यात एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी, मानव धर्म के प्रणेता परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज, परम पूज्य माता श्री अमृता जी, परम श्रद्धेय श्री विभु जी महाराज सहित विभिन्न तीर्थों से पधारे संत-महात्मागण एवं समाजसेवी विद्वानगण उपस्थित रहेंगे। वे सभी धर्मों पर आधारित आत्मकल्याणकारी, देशभक्ति से ओतप्रोत एवं प्रेरणादायक संबोधन करेंगे।
अतः आप सभी सपरिवार एवं ईष्ट-मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं।
इस अवसर पर आश्रम में उपस्थित थे—
पूर्वोत्तर क्षेत्र उपप्रभारी महात्मा अखिलानंद जी, केंद्रीय आश्रम सोलंग प्रभारी महात्मा भक्ति बाई जी, खटखटी आश्रम प्रभारी महात्मा अदिना बाई जी, लखीमपुर आश्रम प्रभारी महात्मा गुणी बाई जी, काजलगांव आश्रम प्रभारी महात्मा जागृति बाई जी, तिनसुकिया आश्रम प्रभारी महात्मा आत्मकल्याणी बाई जी, पूर्वोत्तर क्षेत्र सचिव मदन बोरा जी, मानव सेवा दल प्रांतपाल प्रमेन्द्र गुरुंग जी, पांचों मंडलों के अधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण ।