53 Views
प्रे.स. शिलचर, 31 दिसंबर: मानव उत्थान सेवा समिति पूर्वोत्तर क्षेत्र असम द्वारा आगामी दो दिवसीय ४ व ५ जनवरी २०२५ को होने वाले सद्भावना सम्मेलन की तैयारी श्री हंस नाम बोध आश्रम सोलंग कलियाबोर कलियाभोमरा सेतु के निकट नवगाँव असम में पूर्वोत्तर क्षेत्र के प्रभारी महात्मा अखिलेश बाई जी , पूर्वोत्तर क्षेत्र के उप प्रभारी महात्मा अखिलानंद जी ,सोलंग केंद्रीय आश्रम प्रभारी महात्मा भक्ति बाई जी के दिशानिर्देशन एंव मानव सेवादल के प्रांत पाल प्रमेन्द्र गुरुंग के देखरेख में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
मानव सेवादल के अधिकारीगण, स्यंम सेवक एंव स्यंम सेविका रात दिन सेवा कार्य में लगे हुए हैं। सेवा कार्य के लिए उत्तर प्रदेश,बिहार से श्रध्दालु भक्तगण का आना शुरू हो गया है।
पूर्वोत्तर क्षेत्र के प्रभारी महात्मा अखिलेश बाई जी ने सेवा कार्य का निरीक्षण करने के पश्चात कहा कि समाज में फैले कुरीतियों अंध विश्वास वैमनस्यता को सद्भावना सम्मेलन के द्वारा ही दूर किया जा सकता है।
सद्भावना सम्मेलन को विश्व विख्यात सामाज सेवी धर्म मर्मज्ञ मानव धर्म के प्रणेता परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज ,परम पूज्य माता श्री अमृता जी, श्रध्य श्री विभु जी महाराज , दिव्य विभूतियों एंव अनेक तिर्थों , देश विदेश से आये हुए आत्म अनुभवी संत महात्मागण समाज सेवी विद्वानगण सम्बोधित करेंगे।
सद्भावना सम्मेलन में भाग लेने के लिए लगभग अस्सी हजार देश विदेश से प्रतिनिधिगण एंव श्रध्दालु भक्तगण आने की सम्भावना है । श्रध्दालुओं के लिए निशुल्क ठहरने , खाने पीने (भण्डारा ) चिकित्सा की वयवस्था की गई है। अतः आप सभी सपरिवार ईष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं।