182 Views
विश्व विख्यात समाज सेवी अध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल जी महाराज के प्रेरणा से पूरे भारतवर्ष में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा २ जुलाई से १६ जुलाई २०२३ तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है । इसी के अंतर्गत दिनांक १५.०७.२०२३ दिन शनिवार को कैंसर हास्पिटल शिलचर के परिसर में मानव धर्म आश्रम शिलचर प्रभारी महात्मा हिमानी बाई जी, पार्वती बाई जी एवं पद्मश्री डा. रबी कन्नन जी की कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मानव उत्थान सेवा समिति शिलचर के सदस्यों एवं कैंसर हास्पिटल के स्टाफ गणों ने भाग लिया।