78 Views
शिलचर 27 अगस्त: मानव उत्थान सेवा समिति शिलचर मानव धर्म आश्रम के अंतर्गत शाखा नूतन रामनगर आश्रम में 26 अगस्त 2024 को आश्रम प्रभारी महत्मा हिमानी बाईजी एंव पार्वती बाईजी के दिशानिर्देशन में बड़े ही धुमधाम एंव हर्षोल्लास से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया।
मानव धर्म आश्रम प्रभारी महात्मा हिमानी बाई जी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन कितना कष्ट भरा रहा, उनका जन्म कारागार में होता है । बचपन से ही राक्षसों से लड़ाई करनी पड़ती है। अर्जुन युद्ध के मैदान में कायरता को प्राप्त हो जाते हैं तो भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म की रक्षा के लिए अर्जुन को गीता का उपदेश देते हैं। तब अर्जुन अतताइयों से लड़ाई कर विजय प्राप्त करते हैं। इस लिए हमें भी महापुरुषों की जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। समाज में फैली कुरीतियों, बुराईयों से लड़ना चाहिए।
पार्वती बाई जी ने सुन्दर-सुन्दर भजनों एंव बधाईयां गाकर श्रध्दालु भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।