फॉलो करें

मानव उत्थान सेवा समिति शिलचर द्वारा जरूरतमंद बच्चों में पाठ्य सामग्री का वितरण

27 Views

शिलचर, 19 अगस्त : मानव धर्म के प्रणेता परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा तथा परम श्रद्धेय श्री विभु जी महाराज के मार्गदर्शन में मिशन एजुकेशन कार्यक्रम के तहत पूरे भारतवर्ष में 1 से 20 अगस्त तक परम पूज्य माता श्री अमृता जी के जन्मोत्सव के अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरण अभियान चलाया गया।

इसी क्रम में मानव उत्थान सेवा समिति शिलचर द्वारा कछार जिले के दो विद्यालयों में पाठ्य सामग्री वितरित की गई। नया ग्राम स्थित 1243 न. एल. पी. स्कूल में 20 बच्चों तथा ग्राम चेंगकुड़ी स्थित 1005 न. एल. पी./एम. ई. स्कूल में 60 बच्चों को पाठ्य सामग्री प्रदान की गई। वितरण कार्यक्रम मानव धर्म आश्रम, शिलचर की प्रभारी महात्मा नेहा बाई जी के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण एवं स्टाफ सहित समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता— सुजित कुमार दास (अवकाशप्राप्त चीफ इंजीनियर), रामनरायण नुनिया (अवकाशप्राप्त शिक्षक), डॉ. उमारानी नुनिया, राम उजागर दास, अनिता सिन्हा, अमला सिन्हा, टिटोन सिन्हा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल