फॉलो करें

मायुमं दुमदुमा प्रगति शाखा द्वारा मारवाड़ी संस्कृति पर ” अपनों समाज” पर कार्यक्रम आयोजित ।

46 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 30 मई : मारवाड़ी युवा मंच दुमदुमा प्रगति शाखा के सौजन्य से आपणौं समाज नामक एक कार्यक्रम में कल ,आज और कल पर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सामाजिक स्थितियों पर चिंतन एवं विमर्श किया गया । मंगलवार को नगर मारवाड़ी पंचायती भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी व पंचायती भवन के अध्यक्ष किशन लाल पारीक , मुख्य वक्ता तिनसुकिया के राम जीवन सुरेका , सहायक वक्ता संजय त्रिवेदी , मायुमं मंडलीय उपाध्यक्ष मिंटु मोदी , मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी,प्रगति शाखा की अध्यक्षा अनु मोदी , सचिव अलका मोदी आदि  मंचासीन थे और सभी अतिथियों का पगड़ी और दुपट्टा से सम्मान किया गया। साथ ही  समाज के सबसे बुजुर्ग एवं समाजसेवी राज कुमार अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया । इसके बाद इस वर्ष दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया । इस दौरान राजस्थानी गीत पर एक नृत्य पेश किया गया साथ ही समाज के अतीत , वर्तमान और भविष्य पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का संचालन दामोदर गोयल ने मारवाड़ी भाषा में किया। इस कार्यक्रम की संयोजिका रिंकी पटवारी एवं नेहा माहेश्वरी ने बहुत ही सुन्दर ढंग से आयोजित किया । इसके बाद मुख्य वक्ता ने कहा कि पहले  अपने समाज में अपनी भाषा और संस्कृति पर जोर अधिक था और वर्तमान समय में अपनी भाषा और संस्कृति धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है। समाज के बच्चों को अपनी मातृभाषा अच्छी तरह से बोलनी नहीं आती है । समाज की संस्कृतियों और भाषा को भुलाया जा रहा है । मां बाप घर में बच्चों के साथ अपनी भाषा में बात नहीं करते हैं । मारवाड़ी संस्कृति धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है । आगे  भविष्य में क्या होगा इस पर चिंतन और विमर्श करना बहुत जरूरी है। समाज में पनप रहे पाश्चात्य संस्कृति से उत्पन्न विकृतियों को उल्लेखित करते हुए मुख्य वक्ता तिनसुकिया के राम जीवन सुरेका , सहायक वक्ता संजय त्रिवेदी ने समाज बंधुओ से इन विषय पर चिंतन करने पर जोर दिया । उपस्थित लोगों ने प्रगति शाखा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की और अपनी भाषा और संस्कृति पर जोर दिया । इस कार्यक्रम के दौरान प्रगति शाखा की अध्यक्षा अनु मोदी , सचिव अलका मोदी , कोषाध्यक्ष हर्षा मोदी , कार्यक्रम संयोजिका द्वय रिंकी पटवारी एवं नेहा माहेश्वरी , शिल्पा चमड़िया सहित सदस्याओं ने भरपूर सहयोग किया । स्वागत भाषण अध्यक्षा ने दिया वहीं धन्यवाद ज्ञापन सचिव ने दिया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल