
सिलचर, 18 मई यहां सिलचर शहर में कछार जिला परिषद सभागार में मधु पारख की अध्यक्षता में मारवाड़ी युवा मंच ( मायुमं ), सिलचर समृद्धि का शपथ विधि एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मारवाड़ी सम्मेलन, सिलचर एवं जैन समिति के अध्यक्ष मूलचंद बैद, मंडल आई के उपाध्यक्ष मनीष कुमट व सिलचर की चारों शाखाओं के अध्यक्ष व सचिव गण आदि मौजूद रहे। शाखा की निवर्तमान व संस्थापक सचिव व वर्तमान नियुक्त सचिव के द्वारा कुशल संचालन किया गया। पधारे हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष, मंत्रीगण एवं आमंत्रित अतिथि मूलचंद बैद का शाखा सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया। मधु पारख ने अपने दो साल के कार्यकाल का सुंदर विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान वह भावुक भी हो गई। स्वागत भाषण में उन्होंने कई पहलुओं को छुआ। समृद्धि शाखा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं को रेखांकित करते हुए तमाम बाते साझा की। सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। तमाम लोगों से मिले सहयोग का भी जिक्र किया। अपनी भाषा का मान रखते हुए मारवाड़ी भाषा में कविता की पंक्तियां भी गुनगुनाई। शाखा की निवर्तमान सचिव श्वेता सराओगी ने अपने कार्यकाल की सुंदर प्रस्तुति दी। साथ ही सचिव सोनिया बगड़ा ने भी अपने कार्यकाल का सुंदर सचिव प्रतिवेदन दिया। जैन समिति के अध्यक्ष मूलचंद बैद ने नारी शक्ति को विशेष मान दिया,मंडलीय उपाध्यक्ष मनीष कुमट, टाइटंस से पंकज मालू,मायुमं सिलचर शाखा से ललित बोथरा ने एकता व नारी की शक्ति की बात कही। सिलचर विधायक दीपायन चक्रवर्ती के नहीं आने के कारण उनकी जगह उनके भाई ने आकर शाखा की शोभा बढ़ाई व चार शब्द बोल कर अध्यक्ष का मान रखा। शाखा की संस्थापक अध्यक्ष मधु पारख के द्वारा अंजनी सराओगी का तिलक किया गया और मनीष कुमट के द्वारा शपथ दिलवाई गई। आमंत्रित अतिथि मूलचंद बैद के द्वारा शाखा की कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलवाई गई। शाखा की नवनिर्वाचित सचिव कविता पटवा और कोषाध्यक्ष आरती सुराना को पंकज मालू ने शपथ दिलाई। तत्पश्चात अंजनी सराओगी ने नारी शक्ति के विषय में बोल कर अपने अध्यक्ष पद का पहला व सुंदर भाषण प्रस्तुत किया। शाखा में जिन्होंने सुंदर व सराहनीय कार्य किए उसके लिए अध्यक्ष मधु पारख ने उन्हें विशेष व विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया । मंडलीय उपाध्यक्ष मनीष कुमट को युवा ‘प्रेरणा सम्मान’ से सम्मानित किया गया। शाखा की सचिव, कोषाध्यक्ष को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया । अंत में सभी ने एक साथ फोटो खिंचवाकर वर्तमान निर्वाचित सचिव कविता पटवा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन भाषण प्रस्तुत किया गया।




















