फॉलो करें

मायुम ने टैगोर पब्लिक स्कूल में अमृत धारा स्थापित की

351 Views

मारवाड़ी युवा मंच के संयोजक प्रवीण सोनावात और भरत दुग्गर के नेतृत्व में टैगोर पब्लिक स्कूल में वहा की प्रिंसिपल श्रीमती मैरी दास गुप्ता और अन्य टीचर्स की उपस्तिथि की अमृत धारा की स्थापना की गई। इस नेक कार्य में शाखा के अध्यक्ष ललित बोथरा, सचिव अजय सरावगी, सदस्य हनुमान अग्रवाल, चयन दफतरी, मनोज सोनावत, धीरज गुलगुल्लियां और विवेक जैन भी उपस्थित थे।

  मारवाड़ी युवा मंच कोविद काल में बेहतरीन मानवीय सेवा के बाद लगातार शिलचर सहित पूरे कछार में दिनरात सेवाएं देने के कारण हर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में काफी लोकप्रिय हो गया है।
    जब भी कोई बङा कार्य हो तो मारवाड़ी युवा मंच से संपर्क किया जाता है। मारवाड़ी युवा मंच के कार्य से प्रभावित होकर सभी मुक्त हस्त सहयोग भी करते हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल